सेंट जेवियर्स में 8 बच्चों का हुआ नामांकन
विज्ञापन से जुड़ी खबर…..संवाददाता,मुजफ्फरपुर सेंत जेवियर्स जूनियर स्कूल रमना में बुधवार को लॉटरी सिस्टम के तहत वर्ग एक में 8 बच्चों का नामांकन हुआ. स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि लॉटरी के तहत सनी कुमार, आयुष कुमार, निखील कुमार, अंकित कुमार, राधा कुमारी, नंदिनी कुमारी, साक्षी कुमारी, तनुजा कुमारी का नामांकन हुआ. बताया गया […]
विज्ञापन से जुड़ी खबर…..संवाददाता,मुजफ्फरपुर सेंत जेवियर्स जूनियर स्कूल रमना में बुधवार को लॉटरी सिस्टम के तहत वर्ग एक में 8 बच्चों का नामांकन हुआ. स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि लॉटरी के तहत सनी कुमार, आयुष कुमार, निखील कुमार, अंकित कुमार, राधा कुमारी, नंदिनी कुमारी, साक्षी कुमारी, तनुजा कुमारी का नामांकन हुआ. बताया गया कि 9 अप्रैल को सेंट जेवियर्स किन्डर गार्टेन में लॉटरी के तहत नामांकन की घोषणा होगी. स्कूल के निदेशक एके दत्ता ने बताया कि एक दिन पूर्व गौशाला रोड रोड स्थित सेंट जेवियर्स जूनियर-सीनियर स्कूल में लॉटरी के तहत यश राज, रुद्र वर्द्धन, मोहम्मद मंतशिर, आर्यन कुमार, मोहम्मद निसारउद्दीन, प्रिया, फरहीन खातून, अनुष्का, अनिषा कुमारी व तहरीन फातमा का नामांकन हुआ था.