एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारी सम्मानित …. कोर्ट की खबरें

संवाददाता, मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर स्थित बार लाइब्रेरी भवन के जुबली चैंबर में बिहार युवा कल्याण समिति की बैठक हुई. इसमें बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष शिवमोहन को समिति की ओर से सम्मानित किया गया. इसके अलावा नव निर्वाचित अध्यक्ष नवल किशोर सिन्हा, उपाध्यक्ष सुनीता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 1:03 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर स्थित बार लाइब्रेरी भवन के जुबली चैंबर में बिहार युवा कल्याण समिति की बैठक हुई. इसमें बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष शिवमोहन को समिति की ओर से सम्मानित किया गया. इसके अलावा नव निर्वाचित अध्यक्ष नवल किशोर सिन्हा, उपाध्यक्ष सुनीता कुमारी, महासचिव सच्चिदानंद सिंह को भी सम्मानित किया गया. मौके पर अधिवक्ता प्रमोद कुमार, ओम प्रकाश सुमन, सुरेश कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार सिंह, रितेश कुमार शर्मा, अशोक कुमार, सतीश शंकर ठाकुर, ऋषि शर्मा आदि मौजूद थे. न्यायालय कार्य का बहिष्कार गलत संवाददाता, मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर में प्रगतिशील अधिवक्ता मंच की एक बैठक मंच के महासचिव बीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें एसोसिएशन के नव निर्वाचित महासचिव सच्चिदानंद सिंह के ऊपर हुए कातिलाना हमला की भर्त्सना की गयी. वहीं पुलिस से पूरे घटना की जांच निष्पक्षता के साथ करने की मांग की गयी. बैठक में यह भी फैसला हुआ कि न्यायालय के कायार्ें का बहिष्कार करने का अधिकार सिर्फ बार एसोसिएशन को ही है, लेकिन देखा जा रहे है कि छोटे-छोटे जितने भी संगठन है. वह बात-बात पर न्यायालय कार्य के बहिष्कार की घोषणा कर देता है. जो गलत है. बैठक में संतोष बसंत, शशि भूषण कुमार यादव, विजय कुमार, जयनारायण साह, नीरज कुमार सिंह, जयचंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version