औराई:: दो सौ लीटर स्प्रीट बरामद

औराई. प्रखंड के अमनौर पंचायत के धारू पट्टी गांव में अर्जुन सहनी के घर में मिनी शराब फैक्टरी का उदभेदन हुआ है. मौके से औराई पुलिस ने 200 लीटर कच्चा स्प्रीट व भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब के बोतल व रैपर भी बरामद की. जब्त कर औराई थाना लायी. थानाध्यक्ष बबन बैठा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 1:03 AM

औराई. प्रखंड के अमनौर पंचायत के धारू पट्टी गांव में अर्जुन सहनी के घर में मिनी शराब फैक्टरी का उदभेदन हुआ है. मौके से औराई पुलिस ने 200 लीटर कच्चा स्प्रीट व भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब के बोतल व रैपर भी बरामद की. जब्त कर औराई थाना लायी. थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि आरोपी अर्जुन सहनी मौके से फरार हो गया. जानकारी हो कि पुलिस का मिनी फैक्टरी संचालन करने की गुप्त सूचना मिली थी. वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गयी.

Next Article

Exit mobile version