टेम्पु चालकों की मनमानी के खिलाफ सड़क जाम
बोचहां प्रतिनिधि, फोटो है.-भूसाही हथौड़ी मार्ग को किया चार घंटों तक जामथाना क्षेत्र के तुर्की चौक पर टेम्पु चालकों की मनमानी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने चार घंटों तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इनका कहना था कि बोचहां से सरैयागंज टावर की दूरी 15 किमी है, जिसका भाड़ा 10 रुपये निर्धारित है. जबकि […]
बोचहां प्रतिनिधि, फोटो है.-भूसाही हथौड़ी मार्ग को किया चार घंटों तक जामथाना क्षेत्र के तुर्की चौक पर टेम्पु चालकों की मनमानी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने चार घंटों तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इनका कहना था कि बोचहां से सरैयागंज टावर की दूरी 15 किमी है, जिसका भाड़ा 10 रुपये निर्धारित है. जबकि जीरो माईल से तुर्की की दूरी भी 15 किमी ही है, परंतु टेम्पो चालकों द्वारा इसका भाड़ा 25 रुपये वसूला जाता है तथा विरोध करने पर बदसलूकी भी की जाती है. एक टेम्पु चालक कहना था कि भाड़ा उनके संघ के द्वारा निर्धारित किया जाता है. जाम की जानकारी मिलने पर दारोगा प्रभात रंजन सक्सेना ने जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समस्या के समाधान का आश्वासन देकर जाम खत्म करवाया. सड़क जाम करने वालों में स्थानीय मो रजी अहमद, मो अख्तियार, अहमद उज्जवल, फरीद अहमद, जिल्ले रहमानी मो आरीफ, मो बजैर. मो चांद, मो अरमजान, सहित दर्जनों लोग शामिल थे.