सवा लाख के लालच में महिला ने गंवाये 27 हजार रुपये
– फोन पर चेहरा पहचानो प्रतियोगिता में चुने जाने की दी थी सूचना- दो अलग-अलग खातों में जमा कराये पैसे – नयी बाजार की रहने वाली है सोनी कुमारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसवा लाख रुपये इनाम के लालच में सोनी कुमारी से साइबर अपराधियों ने 27 हजार रुपये ठग लिये. उसने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी […]
– फोन पर चेहरा पहचानो प्रतियोगिता में चुने जाने की दी थी सूचना- दो अलग-अलग खातों में जमा कराये पैसे – नयी बाजार की रहने वाली है सोनी कुमारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसवा लाख रुपये इनाम के लालच में सोनी कुमारी से साइबर अपराधियों ने 27 हजार रुपये ठग लिये. उसने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन में जुटी है. सोनी नयी बाजार मोहल्ला में रहती है. उसने बताया कि बुधवार की सुबह 8.20 बजे उसके मोबाइल पर 8521161775 से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि चेहरा पहचानो प्रतियोगिता में बंपर इनाम के लिए उसे चुना गया है. आपको सवा लाख रुपये मिलेगा. इनाम लेने के लिए आपको विपेंद्र तिवारी के एकाउंट में आठ हजार पांच सौ रुपये जमा करने होंगे. उसने खाता संख्या भी दिया. सवा लाख इनाम के लालच में उसने 85 सौ रुपये एसबीआइ के चेंबर ऑफ कामर्स ब्रांच में पैसा जमा कर दिया. थोड़ी देर बाद उसी नंबर से फोन आया कि अब पल्लवी शर्मा के खाते में अठारह हजार पांच सौ रुपया जमा करें. सोनी ने अपने भाई राजू के माध्यम से वह रकम भी जमा करा दी. फिर से उसी नंबर से फोन आया कि अब 25 हजार रुपये उसी खाते में जमा करें. इस पर उसने अपने भाई संतोष पटेल को पूरे मामले की जानकारी दी. यह सुनते ही संतोष ने गुस्सा जाहिर करते हुए उसे ठगे जाने की बात कही. ठगी का एहसास होते ही वह थाना जाकर मोबाइल नंबर पर प्राथमिकी दर्ज करायी. नगर थानेदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि खाता नंबर व मोबाइल नंबर के आधार पर एसआइ महेश तिवारी मामले की जांच कर रहे हैं.