छात्रों के हित की लड़ाई लड़ती है एनएसयूआइ
मुजफ्फरपुर.एनएसयूआइ ने गुरुवार को अपना 45 वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर समारोह का आयोजन हुआ. मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कुंदन शांडिल्य ने कहा, एनएसयूआइ स्थापना काल से ही छात्रों के हित का मामला उठाता रहा है. उच्च शिक्षण संस्थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार की […]
मुजफ्फरपुर.एनएसयूआइ ने गुरुवार को अपना 45 वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर समारोह का आयोजन हुआ. मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कुंदन शांडिल्य ने कहा, एनएसयूआइ स्थापना काल से ही छात्रों के हित का मामला उठाता रहा है. उच्च शिक्षण संस्थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार की बात हो या फिर निजी स्कूलों की मनमानी का, इसके खिलाफ एनएसयूआइ ने हमेशा आगे बढ़कर छात्रों का नेतृत्व किया. स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने स्लम एरिया के बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, चॉकलेट बांटे. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ इकबाल, राजू कुमार, दिलीप कुमार, अमर, मुकुंद शांडिल्य, आशुतोष पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे.इधर, डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज में कॉलेज अध्यक्ष रितिक राज के नेतृत्व में एनएसयूआइ का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. मौके पर मो शाहिद, राहुल सिंह, सुधीर सहित अन्य छात्र मौजूद थे.