– गोशाला की जमीन को लेकर निगरानी कोर्ट में दर्ज कराया गया मामला – कृष्ण मुरारी भरतीया समेत गोशाला कमेटी के कई सदस्यों पर भी केस संवाददाता, मुजफ्फरपुरमिठनपुरा थाना के पीएनटी चौक गोशाला रोड निवासी पूर्व वार्ड पार्षद विशेश्वर प्रसाद ने विशेष निगरानी न्यायालय में गुरुवार को एक मामला दर्ज कराया. इसमें एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, गोशाला कमेटी के पूर्व मंत्री शिव भगवान पोद्दार, भरत अग्रवाल, सदस्य कमल भोथरा, कृष्ण मुरारी, भरतीया, अंबिका ढ़ंढ़ारिया को आरोपी बनाया है. इन सभी पर गोशाला की जमीन को फर्जी तरीके से बेचे जाने एवं सरकार से मिलने वाली अनुदान की राशि को आपस में बंदरबांट का आरोप लगाया है. कोर्ट ने मामले को सुनवाई पर रखा है. वहीं दूसरा मामला ब्रह्मपुरा थाना के संगम चौक निवासी यदुनंदन सहनी ने दर्ज कराया है. इसमें उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र, सदर थाना के यादवनगर निवासी राजेंद्र कुमार, ब्रह्मपुरा निवासी लोकनाथ सहनी, स्पीकर चौक निवासी मिंटू सिंह को आरोपी बनाया है. इसमें इन सभी पर फर्जी तरीके से किराये नामा बना बैरिया में शराब का दुकान खोलने का आरोप लगाया है. कोर्ट ने इस मामले को भी सुनवाई पर रखा है.
एसडीओ पूर्वी व उत्पाद अधीक्षक पर केस
– गोशाला की जमीन को लेकर निगरानी कोर्ट में दर्ज कराया गया मामला – कृष्ण मुरारी भरतीया समेत गोशाला कमेटी के कई सदस्यों पर भी केस संवाददाता, मुजफ्फरपुरमिठनपुरा थाना के पीएनटी चौक गोशाला रोड निवासी पूर्व वार्ड पार्षद विशेश्वर प्रसाद ने विशेष निगरानी न्यायालय में गुरुवार को एक मामला दर्ज कराया. इसमें एसडीओ पूर्वी सुनील […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है