पांच घंटे ब्रेक डाउन में फंसा रहा बेला फीडर
मुजफ्फरपुर: शहर के पॉश इलाकों को बिजली देने वाला बेला फीडर एक सप्ताह के अंदर चौथी बार मंगलवार को ब्रेक डाउन मे चला गया. 33 हजार लाइन में फॉल्ट के कारण दिन के दो बजे से शाम छह बजे तक आपूर्ति ठप रही. बिजली बंद रहने से बेला, चंदवारा व मिस्कॉट पावर सबस्टेशन से जुड़ी […]
मुजफ्फरपुर: शहर के पॉश इलाकों को बिजली देने वाला बेला फीडर एक सप्ताह के अंदर चौथी बार मंगलवार को ब्रेक डाउन मे चला गया. 33 हजार लाइन में फॉल्ट के कारण दिन के दो बजे से शाम छह बजे तक आपूर्ति ठप रही. बिजली बंद रहने से बेला, चंदवारा व मिस्कॉट पावर सबस्टेशन से जुड़ी तीन लाख आबादी को बिजली व पानी के संकट का सामना करना पड़ा. उमस वाली गरमी में लोग पंखे की हवा के लिए तरस गए.
आधा घंटे के अंदर ही चंदवरा सब स्टेशन के ब्रेक डाउन में चले जाने से चंदवारा से जुड़े इलाके अंधकार में डूब गये. 11 हजार का तार टूट जाने के कारण यह स्थिति बनी. देर रात तक फीडर से आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी. पावर स्टेशन के बैठ जाने से बेला फीडर 22 मेगावाट के बदले मात्र आठ मेगावाट बिजली ले रहा था.
हर दो दिन के बाद ब्रेक डाउन
ओवर लोड चल रहा बेला फीडर हर एक-दो दिन के बाद ब्रेक डाउन में जा रहा है. इसके कारण लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बेला फीडर के बार-बार ब्रेक डाउन होने का कारण बिजली ढोने की क्षमता से डेढ़ गुना से अधिक लोड का होना है. समस्या के निदान के लिए अधिकारी कई बार आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन मामला ठंडा बस्ता में पड़ा है.
105 मेगावाट आपूर्ति
जिले को मंगलवार को फुल लोड बिजली दी गयी. भीखनपुर ग्रिड को 70 एवं एसकेएमसीएच को 35 मेगावाट तक आपूर्ति दी गयी. हालांकि, शाम को अचानक पावर घट कर 90 मेगावाट तक चला आया. उधर, दिन में फुल लोड बिजली मिलने से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के फीडरों को जरूरत के अनुसार बिजली दी गयी.