बेपटरी हो रही मालगाड़ी का नहीं मिल रहा सुराग
मुजफ्फरपुर. नारायणपुर अनंत स्टेशन के मालगोदाम मे पिछले छह माह में 11 बार बेपटरी हुई मालगाड़ी की उच्च स्तरीय जांच के बाद भी बेपटरी का कारण नहीं मिल रहा है. उच्च स्तरीय जांच के लिये बनी टीम लगातार बेपटरी हो रही मालगाड़ी का सुराग खोजने में लगी है. गुरुवार को टीम के सदस्यों ने घटना […]
मुजफ्फरपुर. नारायणपुर अनंत स्टेशन के मालगोदाम मे पिछले छह माह में 11 बार बेपटरी हुई मालगाड़ी की उच्च स्तरीय जांच के बाद भी बेपटरी का कारण नहीं मिल रहा है. उच्च स्तरीय जांच के लिये बनी टीम लगातार बेपटरी हो रही मालगाड़ी का सुराग खोजने में लगी है. गुरुवार को टीम के सदस्यों ने घटना स्थल का एक बार फिर मुआयना किया. जांच दल ने कई पहलू पर जांच की. जांच के दौरान कई बार खाली मालगाड़ी को 18 नंबर लाइन से गुजारा भी गया. इसके बाद माल लदी मालगाड़ी को भी गुजारा गया है. जांच दल में मंडल के इंजीनियरिंग सेक्सन व सीनियर डीसीएम समेत कई अधिकारी को शामिल किया गया है. जांच कमेटी नारायणपुर अनंत स्टेशन के लाइन नंबर 18 पर मालगाड़ी बेपटरी क्यों होती है. इसकी जांच तो कर रही है. वाबजूद कारण ढ़ुढ़ने में नाकाम साबित हो रही है. मालगाड़ी चालीस मीटर के रेंज में बेपटरी होती है. रेल सूत्रों की मानें तो लगातार हो रही मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद रेलवे इसे उच्च स्तरीय जांच करा रही है.