profilePicture

20 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल

मुजफ्फरपुर: बिहार गुड्स ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के सभी सदस्य बीस सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. यह निर्णय शनिवार को विद्या सिंह की अध्यक्षता में आयोजित यूनियन की बैठक में लिया गया. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2013 7:29 AM

मुजफ्फरपुर: बिहार गुड्स ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के सभी सदस्य बीस सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. यह निर्णय शनिवार को विद्या सिंह की अध्यक्षता में आयोजित यूनियन की बैठक में लिया गया.

इसमें बताया गया कि छह नवंबर 2012 को उप-श्रमायुक्त तिरहुत प्रमंडल कार्यालय में न्यूनतम मजदूरी, बोनस का भुगतान, व जीपीएफ की सुविधा पर लिखित समझौता हुआ था. इसे अभी तक लागू नहीं किया गया. इसके अलावा कार्य पोशाक, वेतन पर्ची, पहचान पत्र, अधिकाल मजदूरी का भुगतान लंबित है.

श्री गरीबनाथ मंडल इस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट की सेवानिवृत्ति के पूर्ण लाभ का भुगतान, लाली महतो के इलाज का खर्च और यूनियन नेताओं पर किये गये फर्जी मुकदमे वापस लेने के मुद्दों को भी शामिल किया गया है. यूनियन ने प्रबंधन से हड़ताल से पूर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में समझौता करने को कहा है. प्रदेश महासचिव अनंत शर्मा ने कहा कि प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीति के कारण हड़ताल को पूर्ण रूप से सफल किया जायेगा. मुख्य वक्ताओं में सचिव मनोज राय, शिवनाथ प्रसाद, हरिमहतो, दयानंद कापर, महेंद्र कापर, नागेंद्र पटेल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version