चुनाव के लिए 388 सेक्टर पदाधिकारी की तैनाती
चुनाव के लिए 388 सेक्टर पदाधिकारी की तैनाती
मुजफ्फरपुर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी 11 विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. चुनाव के लिए कुल 388 सेक्टर बना पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है. इसमें सबसे अधिक गायघाट में 41, औराई में 37, मीनापुर में 35, बोचहां में 35, सकरा में 35, कुढ़नी 32, मुजफ्फरपुर 30, कांटी 33, बरुराज 36, पारु 37, साहेबगंज में 37 सेक्टर पदाधिकारी तैनात किए है. इनको ट्रेनिंग दिया जा चुका है.