24 से अंचल कार्यालय का घेराव करेगा माले
– जमीन पर दखल कब्जा को लेकर तीन दिनों तक चलेगा आंदोलन- बिहार सरकार गरीब व दलितों के साथ कर रही विश्वासघात संवाददाता, मुजफ्फरपुरसभी पर्चाधारी दलित-गरीबों को जमीन पर दखल-कब्जा, बास के लिए सभी गरीबों को पांच डिसमिल जमीन तथा बटाईदारों के पंजीकरण की मांग को लेकर भाकपा (माले) 24, 25, 27 अप्रैल को सभी […]
– जमीन पर दखल कब्जा को लेकर तीन दिनों तक चलेगा आंदोलन- बिहार सरकार गरीब व दलितों के साथ कर रही विश्वासघात संवाददाता, मुजफ्फरपुरसभी पर्चाधारी दलित-गरीबों को जमीन पर दखल-कब्जा, बास के लिए सभी गरीबों को पांच डिसमिल जमीन तथा बटाईदारों के पंजीकरण की मांग को लेकर भाकपा (माले) 24, 25, 27 अप्रैल को सभी अंचल कार्यालय का घेराव करेगी. इस दौरान भूमि सुधार अनुशंसाओं को लागू करने पर जोर दिया जायेगा. उक्त निर्णय हरिसभा चौक स्थित पार्टी कार्यालय में जिला कमेटी की बैठक में लिया गया. जिला सचिव कृष्ण मोहन ने कहा कि बिहार के दलितों व गरीबों के साथ विश्वासघात जारी है. नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में गरीब भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने की बात कही. यही बात मांझी ने भी अपने कार्यकाल में कही. सरकार ने कहा कि दखल कब्जा के लिए अभियान चलाया जायेगा. लेकिन वास्तविकता इसके ठीक उलट है. जमीन मिलने की बात तो दूर, जो वर्षों से दखल कब्जे में बसे थे, उन्हें भी बेदखल किया जा रहा है. साथ ही पर्चाधारियों पर झूठा मुकदमा किया जा रहा है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 4 मई को पटना में आयोजित किसान मजदूर अधिकार मार्च में जिले से हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे. इसकी तैयारी में गांवों में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के बारे में बताया जायेगा. बैठक में खेमस जिला सचिव शत्रुध्न सहनी, किसान महासभा के सचिव जितेंद्र यादव, मनोज यादव, रामबालक सहनी, रामबली मेहता, रामनंदन पासवान, सचिव कृष्ण मोहन, वीरेंद्र पासवान, उमेश भारती, आरएस यादव, कार्यालय सचिव सकल ठाकुर आदि ने अपने विचार रखे.