ट्रेनों के स्कॉर्ट पाटी को अब मुस्तैदी से करनी होगी ड्यूटी
– स्कॉर्ट पार्टी को मिला चार्ट लिस्ट- रास्ते में ट्रेनों के रुकने का देना होगा विवरण- हर महीने रेल एसपी करेंगे इसकी समीक्षामुजफ्फरपुर. ट्रेनों में स्कॉर्ट करने वाले पुलिसकर्मी को अब सख्ती से ड्यूटी करनी होगी. रेल एसपी विनोद कुमार ने स्कॉर्ट पाटी को ड्यूटी के दौरान एक चार्ट लिस्ट भरने की ड्यूटी दी है. […]
– स्कॉर्ट पार्टी को मिला चार्ट लिस्ट- रास्ते में ट्रेनों के रुकने का देना होगा विवरण- हर महीने रेल एसपी करेंगे इसकी समीक्षामुजफ्फरपुर. ट्रेनों में स्कॉर्ट करने वाले पुलिसकर्मी को अब सख्ती से ड्यूटी करनी होगी. रेल एसपी विनोद कुमार ने स्कॉर्ट पाटी को ड्यूटी के दौरान एक चार्ट लिस्ट भरने की ड्यूटी दी है. इस चार्ट लिस्ट में चार कॉलम बनाये गये हैं. इसमें ट्रेन किस स्टेशन पर कितनी देर रुकी, किस कारण से ट्रेन रुकी, यात्रियों की कोई समस्या थी और जिस स्टेशन पर ट्रेन रुकी, उस स्टेशन के संबंधित अधिकारी का हस्ताक्षर भी कराना है. चार्ट लिस्ट में स्कॉर्ट के दौरान कितने जवान व कौन अधिकारी थे, उनका भी नाम अंकित रहेगा. जीआरपी से ट्रेनों में स्कॉर्ट के लिए निकलते समय स्कॉर्ट पाटी को यह चार्ट लिस्ट दी जानी है. एसपी हर महीने करेंगे इसकी समीक्षास्कॉर्ट पाटी जो चार्ट लिस्ट जीआरपी में जमा करेगी, उसकी समीक्षा एसपी विनोद कुमार हर महीने करेंगे. समीक्षा के दौरान देखा जायेगा कि कौन सी स्कॉर्ट पाटी ट्रेनों में कितनी सजगता से अपनी ड्यूटी की. स्कॉर्ट पाटी के रहते हुए अगर ट्रेन में यात्रियों के साथ कोई घटना होती है तो स्कॉर्ट पाटी को इसका जवाब देना होगा. स्कॉर्ट पाटी को बताना होगा कि वह उस वक्त क्या कर रहे थे. यात्रियों की सुविधा के लिए पहलट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचें, इसके लिए स्कॉर्ट पाटी को यह जिम्मेवारी दी गयी है. एसपी विनोद कुमार ने बताया कि इससे यात्री सुरक्षित रहेंगे और स्कॉर्ट पाटी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से कर सकेंगे. ड्यूटी के दौरान वे ट्रेनों में समय पास नहीं कर सकेंगे.