साहेबगंज में कपड़ा दुकान में डेढ़ लाख नगद व कपड़े की चोरी
साहेबगंज. थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर ब्रजनंदन चौक स्थित कंचन साड़ी सेंटर में गुरुवार की रात ताला काट कर डेढ़ लाख नगद व कपड़े की चोरी कर ली गई. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के द्वारा मामले की गंभीरता से नहीं लिए जाने से आक्रोशित व्यवसायी थाना परिसर में जमकर हंगामा किया. दुकानदार […]
साहेबगंज. थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर ब्रजनंदन चौक स्थित कंचन साड़ी सेंटर में गुरुवार की रात ताला काट कर डेढ़ लाख नगद व कपड़े की चोरी कर ली गई. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के द्वारा मामले की गंभीरता से नहीं लिए जाने से आक्रोशित व्यवसायी थाना परिसर में जमकर हंगामा किया. दुकानदार रामविलास साह ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे पड़ोसियों ने दुकान में चोरी की सूचना दी. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थाने की दी. साढ़े दस बजे तक वे थाना पर बैठे रहे, लेकिन थानाध्याक्ष ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद उन्होंने एसएसपी से शिकायत की. इसके बाद थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने श्वान दस्ते को भी बुलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. श्री साह ने बताया कि धोबी की दुकान का ताला काट कर चोर उनकी दुकान के छत पर चढ़ गया. इसके बाद सीढ़ी का ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रेवश कर गल्ला को तोड़ दिया. इस संबंध में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पान दुकान में चोरी पारू. थाना क्षेत्र के आशापट्टी परसौनी में सुखनर मठ के पास स्थित पान दुकान का गुरुवार की रात ताला तोड़कर तीन हजार नगद समेत सात हजार के समानों की चोरी कर ली गई. इस संबंध में दुकानदार संतोष राय ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.