हीरो बाइक की सर्वाधिक बिक्री करने की खुशी में निकाली गयी बाइक रैली

विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैनॉर्थ बिहार हीरो को देश में सबसे अधिक कारोबार करने पर मिला प्रथम स्थानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. हीरो के अधिकृत विक्रेता नॉर्थ बिहार हीरो ने शुक्रवार को ग्राहकों का अभिनंदन किया. साथ ही लोगों को बधाई देने के लिए बाइक रैली भी निकाली. हीरों ने यह कार्यक्रम वर्ष 2014-15 में बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 10:04 PM

विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैनॉर्थ बिहार हीरो को देश में सबसे अधिक कारोबार करने पर मिला प्रथम स्थानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. हीरो के अधिकृत विक्रेता नॉर्थ बिहार हीरो ने शुक्रवार को ग्राहकों का अभिनंदन किया. साथ ही लोगों को बधाई देने के लिए बाइक रैली भी निकाली. हीरों ने यह कार्यक्रम वर्ष 2014-15 में बाइक की बिक्री, सर्विस व स्पेयर पार्ट्स की सर्वाधिक बिक्री कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में किया. बाइक रैली शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापस शोरूम पर समाप्त हुई. रैली में 102.8 किमी प्रति लीटर माइलेज देने वाली स्पलेंडर आइ स्मार्ट को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया. रैली में एजेंसी के सीइओ अमर ने विभिन्न चौकों पर लोगों का अभिनंदन किया. साथ ही एजेंसी की ओर से आभार भी जताया. रैली में एजेंसी के विक्रय प्रबंधक सुशील कुमार, सर्विस प्रबंधक सुजीत कुमार, स्पेयर प्रबंधक मधुकर मिश्रा के साथ नेटवर्क पदाधिकारी आलोक सिंह, एक्टिवटी पदाधिकारी दिलीप शर्मा, विक्रय पदाधिकारी संजीव कुमार, संजय कुमार, रजनीश रंजन, राकेश रंजन सहित कई कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version