15 मई से रेल यात्री सहयोग समिति जायेगा अनशन पर
मुजफ्फरपुर. रेल यात्री सहयोग समिति के तत्वावधान में 14 अप्रैल को होने वाला अनशन को फिलहाल स्थगित कर दिया है. यह अनशन आगामी 15 मई को किया जायेगा. इस बाबत रेल यात्री सहयोग समिति के संयोजक प्रमोद कुमार ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल को एक ज्ञापन सौंपा है. संयोजक ने बताया है […]
मुजफ्फरपुर. रेल यात्री सहयोग समिति के तत्वावधान में 14 अप्रैल को होने वाला अनशन को फिलहाल स्थगित कर दिया है. यह अनशन आगामी 15 मई को किया जायेगा. इस बाबत रेल यात्री सहयोग समिति के संयोजक प्रमोद कुमार ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल को एक ज्ञापन सौंपा है. संयोजक ने बताया है कि सोनपुर मंडल के सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन काफी बिलंब से होता है. इसे काफी संख्या में स्थानीय यात्री जुड़े होते है. इस बाबत संयोजक ने जीएम को पूर्व में भी आवेदन सौंपा था. मांग की थी कि इन ट्रेनों का परिचालन समय से किया जाये. जानकारी हो कि, सोनपुर मंडल से 34 नियमित व चार सप्ताहिक ट्रेनों का परिचालन होता है. जो औसतन हमेशा बिलंब से ही होता है. दो यात्री बने नशा खुरानी के शिकारमुजफ्फरपुर. सदर थाना पुलिस ने रामदयालु ओवर ब्रिज के पास से बेहोशी की हालत में एक युवक को शुक्रवार को सदर अस्पताल में भरती कराया. होश आने के बाद उसकी पहचान नेपाल निवासी अजय यादव के रूप में की गयी. वह यहां एक समारोह के लिए खरीदारी करने आया था. वहीं, रेल पुलिस ने सरैया बसंतपट्टी निवासी गणिनाथ राम ने बेहोश की स्थिति में सदर में भरती कराया.