फोटो :: पांच माह से पांच हजार परिवार झेल रहे पानी संकट

फोटो दीपक 37-40 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरचंदवारा मोहल्ले में पांच हजार से अधिक परिवार पिछले पांच माह से पानी संकट झेल रहे है. पांच माह पूर्व ही बोरिंग का सॉफ्ट टूट गया. जिसे मरम्मती के लिए निकाला गया लेकिन वहीं पड़ा हुआ है. इस कारण पूरे चंदवारा इलाके में पानी संकट की स्थिति है. स्थानीय निवासी राजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 11:04 PM

फोटो दीपक 37-40 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरचंदवारा मोहल्ले में पांच हजार से अधिक परिवार पिछले पांच माह से पानी संकट झेल रहे है. पांच माह पूर्व ही बोरिंग का सॉफ्ट टूट गया. जिसे मरम्मती के लिए निकाला गया लेकिन वहीं पड़ा हुआ है. इस कारण पूरे चंदवारा इलाके में पानी संकट की स्थिति है. स्थानीय निवासी राजेश कुमार, मंसूर आलम, अशफाक, इसराइल, सुमन किशोर, रंजीत, राकेश ने बताया कि घरों में लगे निगम के नल से पानी नहीं आता है. वहीं सड़क किनारे लगे नल से थोड़ा-थोड़ा पानी निकलता है. ऐसे में लोग सुबह से शाम तक पानी का इंतजार करते रहते है. किसी तरह लोग आस-पास में लगे चापाकल से जीवन यापन कर रहे है. स्थानीय पार्षद से लेकर निगम तक में इसकी शिकायत कर चुके है. लेकिन कोई इसे देखने वाला नहीं है. अब जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी पानी का लेयर नीचे जायेगा तो फिर परेशानी और बढ़ेगी. लेकिन कोई इस पंप को देखने वाला नहीं है. अगर एक से दो दिनों के भीतर पंप को सही नहीं किया गया तो इसके बाद हमलोगों को आंदोलन के सिवा और कोई रास्ता नहीं बचेगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासक की होगी.

Next Article

Exit mobile version