सबहेड :- मामला उपयोगिता प्रमाण नहीं जमा करने का संवाददाता,मुजफ्फरपुर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने में एक बार फिर लापरवाही सामने आयी है. इस वजह से शिक्षा विभाग की ओर से दो दर्जन से अधिक हाइस्कूलों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (डीडीडी) का वेतन स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में स्कूल के शिक्षकों का वेतन भी प्रभावित होगा. शुक्रवार को विद्या बिहार स्कूल में सभी डीडीओ को उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ बुलाया गया था. लेकिन बैठक में इक्का-दुक्का डीडीओ ही रिपोर्ट के साथ पहुंचे. डीपीओ स्थापना ने बताया कि मात्र दस स्कूलों का 58 लाख का उपयोगिता प्राप्त हुआ है. जो आकड़ा अभी काफी कम है. डीपीओ ने बताया कि उक्त मामले में सख्त विभागीय आदेश के बाद उपयोगिता बैठक में नहीं शामिल होने वाले दो दर्जन से अधिक डीडीओ के वेतन को रोक दिया गया है. उपयोगिता जमा करने के बाद ही वेतन चालू किया जायेगा.
दो दर्जन से अधिक डीडीओ का वेतनबंद
सबहेड :- मामला उपयोगिता प्रमाण नहीं जमा करने का संवाददाता,मुजफ्फरपुर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने में एक बार फिर लापरवाही सामने आयी है. इस वजह से शिक्षा विभाग की ओर से दो दर्जन से अधिक हाइस्कूलों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (डीडीडी) का वेतन स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में स्कूल के शिक्षकों का […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है