केस उठाने को लेकर मिल रहा धमकी

मुजफ्फरपुर. मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार निवासी कुसमा देवी ने शुक्रवार को आयुक्त अतुल प्रसाद को एक ज्ञापन सौंपा है. उसमें बताया है कि उसके पति अनपढ़ है. वह मजदूरी करते है. उनका जमीन एनटीपीस के अधिन चला गया था. गांव के लखींद्र साह ने कहा कि उसे अब जमीन एनटीपीसी को देना होगा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 11:04 PM

मुजफ्फरपुर. मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार निवासी कुसमा देवी ने शुक्रवार को आयुक्त अतुल प्रसाद को एक ज्ञापन सौंपा है. उसमें बताया है कि उसके पति अनपढ़ है. वह मजदूरी करते है. उनका जमीन एनटीपीस के अधिन चला गया था. गांव के लखींद्र साह ने कहा कि उसे अब जमीन एनटीपीसी को देना होगा. इस बाबत कुसमा के पति ने उक्त जमीन को रजिस्ट्री कर दिया. इसके बाद एनटीपीसी ने एक लाख 28 हजार रुपये का चेक दिया. जिसे लखींद्र साह के साथ जा कर पानापुर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा में जमा कर दिया. उसके तीन दिन बाद लखींद्र ने सादे कागज पर मेरे पति का अंगूठा लिया. इसके बाद घर के बगल का रास्ता रोक दिया. मालूम करने पर जानकारी मिली की मेेरे घर के जमीन में से 0.11 डिसमील जमीन वह लिखवा लिया है. साथ ही बैंक से एक लाख 27 हजार रुपये अपने बेटा गौतम के खाते में ट्रांसफर करवा लिया. इस बाबत मोतीपुर थाना में लखींद्र साह समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद से आरोपित केस उठाने की धमकी दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version