आंदोलन को जारी रखने का शिक्षकों ने लिया शपथ

संवाददाता,मुजफ्फरपुर खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शुक्रवार को नियोजित शिक्षक महासंघ के जिला इकाई की बैठक हुई. सभा को संबोधित करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश राम ने कहा कि सभी नियोजित शिक्षक संघों ने मिल कर नियोजित शिक्षक महासंघ का गठन किया है. उन्होंने संघ के बैनर तले हड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 11:04 PM

संवाददाता,मुजफ्फरपुर खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शुक्रवार को नियोजित शिक्षक महासंघ के जिला इकाई की बैठक हुई. सभा को संबोधित करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश राम ने कहा कि सभी नियोजित शिक्षक संघों ने मिल कर नियोजित शिक्षक महासंघ का गठन किया है. उन्होंने संघ के बैनर तले हड़ताल को सफल बताया. बताया गया कि जिले के 90 प्रतिशत विद्यालय बंद है. मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर बाकी विद्यालयों को भी बंद करवाने में शिक्षक लगे हुए है. इस अवसर पर जीतन सहनी व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने शिक्षकों को शपथ दिलाया कि वे इस आंदोलन को वेतनमान मिलने तक जारी रखेंगे. बैठक के दौरान मोहम्मद शमशाद आलम, मलकित राम, जयप्रकाश नारायण यादव, संजीव कुमार, विकास कुमार, मुनीन्द्र कुमार झा, अनिल कुमार झा, प्रदीप कुमार आलोक कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version