साहित्यिक-सांस्कृतिक समारोह से मनेगा अमृत पर्व

फोटोपूर्व कुलपति डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव के 75वें जन्म दिवस पर 13 को समारोहकल्पतरु करेगा समारोह का आयोजन, केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी करेंगे उद्घाटनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पूर्व कुलपति व सवर्ण आयोग के सदस्य डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव का अमृत महोत्सव 13 को आम्रपाली ऑडिटोरियम में मनाया जायेगा. समारोह का आयोजन कल्पतरु संस्था की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 11:04 PM

फोटोपूर्व कुलपति डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव के 75वें जन्म दिवस पर 13 को समारोहकल्पतरु करेगा समारोह का आयोजन, केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी करेंगे उद्घाटनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पूर्व कुलपति व सवर्ण आयोग के सदस्य डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव का अमृत महोत्सव 13 को आम्रपाली ऑडिटोरियम में मनाया जायेगा. समारोह का आयोजन कल्पतरु संस्था की ओर से होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रू ड़ी करेंगे. यह जानकारी शुक्रवार को आयोजन की संयोजक मंडल डॉ ममता रानी ने शुक्रवार को नया टोला स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि डॉ श्रीवास्वत के 75वें जन्म दिवस पर यह आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर डॉ रेवती रमण के संपादन में प्रकाशित अभिनंदन ग्रंथ का लोकार्पण होगा. इसके अलावा अभिधा की कविता, दूर देहात पत्रिकाओं का भी विमोचन होगा. कार्यक्रम का स्वागत भाषण पुलिस महानिरीक्षक प्रज्ञा ऋचा करेंगी. इस मौके पर डॉ बुद्धिनाथ मिश्र, सत्यनारयण सहित देश के कई हिस्सों से साहित्यकार शामिल होंगे. कार्यक्रम में मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, डॉ पीके शाही, अब्दुल बारी सिद्दिकी, एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर, विधायक सुरेश शर्मा, एमलएसी संजय कुमार सिंह व पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी सहित कई राजनीतिज्ञ भी शामिल होंगे. भाजपा नेता प्रभात कुमार ने कहा कि इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा. प्रेस वार्ता में डॉ कविता वर्मा, डॉ नलिन विलोचन, डॉ ललितेष, पूर्व उपमेयर विवेक कुमार सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version