जमीन सीमांकन नहीं कराने पर धरना पर बैठी महिला
फोटो-3मामला मुशहरी थाना क्षेत्र के नवादा गांव कामुशहरी प्रतिनिधि. जमीन सीमांकन नहीं करने के मुद्दे पर विगत 14 दिनों से एक महिला अपने बच्चों सहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठी है. मामला थाना क्षेत्र के नवादा गांव का है. मामले में मानती शर्मा पति सुरेश प्रकाश ने बताया कि पहले भी […]
फोटो-3मामला मुशहरी थाना क्षेत्र के नवादा गांव कामुशहरी प्रतिनिधि. जमीन सीमांकन नहीं करने के मुद्दे पर विगत 14 दिनों से एक महिला अपने बच्चों सहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठी है. मामला थाना क्षेत्र के नवादा गांव का है. मामले में मानती शर्मा पति सुरेश प्रकाश ने बताया कि पहले भी पूरे परिवार के साथ थाना और जिलाधिकारी के समक्ष धरने पर बैठ चुकी है. तब एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा द्वारा सीमांकन करा कर पीलर गड़वाने का आश्वासन दिया था. परंतु अब ऐसा नहीं हुआ है. इस बार जब तक मामले का निष्पादन नहीं किया जायेगा, तब तक वह धरना से नहीं उठेगी. धरना स्थल पर लालपरी देवी, भारती कुमारी, रूपा कुमारी, मुस्कान कुमारी व प्रीति कुमारी आदि बैठे हैं.