एमआइटी की सुढृढ़ होगी लाइब्रेरी

– समन्वय समिति की बैठक के बाद प्राचार्य ने निदेशक को भेजा प्रस्ताव- एक महीना के अंदर जॉब मेला लगाने का भी हुआ निर्णय- विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए बना करीब दस लाख का बजट संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी में शुक्रवार को समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें छात्रों एवं शिक्षकों ने आपस में विभिन्न मुद्दों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 12:06 AM

– समन्वय समिति की बैठक के बाद प्राचार्य ने निदेशक को भेजा प्रस्ताव- एक महीना के अंदर जॉब मेला लगाने का भी हुआ निर्णय- विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए बना करीब दस लाख का बजट संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी में शुक्रवार को समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें छात्रों एवं शिक्षकों ने आपस में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. छात्रों ने कई समस्याएं गिनायी. जिसके निदान के लिए सर्वसम्मत निर्णय लिया गया. अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ एके नाथानी ने तत्काल इस पर पहल करते हुए लाइब्रेरी सहित अन्य समस्याओं के निदान के लिए साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग के निदेशक को प्रस्ताव भेजा. लगभग दस लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. इसके पूर्व बैठक में समिति के सदस्यों ने छात्रों की समस्याएं पूछी. इस दौरान छात्रों ने उन्हें छात्रावासों में बिजली, पानी व साफ-सफाई जैसे अहम समस्याओं को रखा. वहीं लाइब्रेरी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा भी की गयी. इसमें कई आधुनिक किताबों की कमियां सामने आयी. इसे तत्काल दूर करने के लिए प्रस्ताव बना कर निदेशक को भेजने का निर्णय लिया गया. प्राचार्य डॉ नाथानी ने बताया कि बिल भुगतान नहीं होने के कारण करीब आठ लाख रुपये लैप्स कर गया. इसलिए पुन: दस लाख रुपये मांगा गया है. प्लेसमेंट सेल को भी और सक्रिय किया जायेगा. वहीं एक महीना के अंदर जॉब मेला लगाने का निर्णय भी लिया गया. बैठक में पूर्व प्राचार्य एवं मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ध्रुव प्रसाद, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ रामकिशोर सिंह, डॉ उमेश नंदन सिंह, डॉ श्रीनारायण शर्मा, डॉ विकास कुमार आदि ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version