एक दर्जन योजनाओं की रूकी फाइल
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के अधिकारी विकास के मुद्दे पर इनदिनों दो खेमे में बंट गये हैं. इसका दूरगामी असर लगभग एक दर्जन विकास कार्यों पर पड़ रहा है. उसके भुगतान की फाइलें लटक गयी है जिससे काम अवरूद्ध हो गया है. बताया जाता है कि एक खेमा एक ओर जहां दूसरे खेमे के निर्णय […]
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के अधिकारी विकास के मुद्दे पर इनदिनों दो खेमे में बंट गये हैं. इसका दूरगामी असर लगभग एक दर्जन विकास कार्यों पर पड़ रहा है. उसके भुगतान की फाइलें लटक गयी है जिससे काम अवरूद्ध हो गया है. बताया जाता है कि एक खेमा एक ओर जहां दूसरे खेमे के निर्णय का मूक विरोध कर रहा है, वहीं दूसरा खेमा बिना परवाह लिये गये निर्णय पर काम करने में जुटा है. इसमें बाधाएं उत्पन्न हो रही है. मालूम हो कि आगामी जुलाई महीने में विवि का नैक मूल्यांकन होने की संभावना है. इसको लेकर विवि प्रशासन तैयारी में जुटा है. आधारभूत संरचनाओं के सुढृढ़ीकरण कार्य को कराया जा रहा है. लेकिन उसका भुगतान नहीं होने से कार्य को पूरा होने में बाधाएं उत्पन्न होने लगी है. ऐसे में दूसरे खेमे पर यह आरोप भी लगने लगा है कि वह नैक मूल्यांकन में असहयोग कर रहा है.