सरकारी विद्यालयों में सिखाया जायेगा योग
मुजफ्फरपुर : जिला योग संघ सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान, सदाफल देव सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के साथ विश्व योग्य दिवस मनायेगा. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से एससीइआरटी की ओर से जारी योग पाठ्यक्रम को विद्यालय में लागू कराया जायेगा. उक्त बातें सरैयागंज स्थित जालान आयुर्वेदिक अस्पताल में आयोजित जिला योग संघ […]
मुजफ्फरपुर : जिला योग संघ सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान, सदाफल देव सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के साथ विश्व योग्य दिवस मनायेगा. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से एससीइआरटी की ओर से जारी योग पाठ्यक्रम को विद्यालय में लागू कराया जायेगा. उक्त बातें सरैयागंज स्थित जालान आयुर्वेदिक अस्पताल में आयोजित जिला योग संघ की बैठक में सचिव सुलभा ने कही. मीडिया प्रभारी कार्तिक कुमा ने कहा कि 14 को शिष्ट मंडल अमित साह से मिल कर निजी स्कूलों में योग शिक्षकों की नियुक्ति का आग्रह करेगा.