भूमि अधिग्रहण बील के खिलाफ पुतला दहन
मड़वन. भूमि अधिग्रहण बील के खिलाफ प्रखंड के रूपवारा में एसयूसीआई ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला कमेटी सदस्य लखिचंद्र राय ने किया. कार्यक्रम को जिला कमेटी सदस्य काषीनाथ सहनी, बिपीन ठाकुर, पूर्व उपमुखिया उदय झा, मुकेश कुमार, प्रेम कुमार राय, गनौर राय, लालबाबू राय सहित ने संबोधित किया।
मड़वन. भूमि अधिग्रहण बील के खिलाफ प्रखंड के रूपवारा में एसयूसीआई ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला कमेटी सदस्य लखिचंद्र राय ने किया. कार्यक्रम को जिला कमेटी सदस्य काषीनाथ सहनी, बिपीन ठाकुर, पूर्व उपमुखिया उदय झा, मुकेश कुमार, प्रेम कुमार राय, गनौर राय, लालबाबू राय सहित ने संबोधित किया।