मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में शनिवार को तेज बुखार व चमकी से पीडि़त आधा दर्जन बच्चों को भरती किया गया. इसमें चार बच्चों को जेनरल दो नंबर वार्ड में रखा गया है. दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीआइसीयू में भरती किया गया है. दोनों बच्चों में एइएस होने की संभावना है. अभी जांच रिपोर्ट का इंतजार है. बताया जाता है कि पीआइसीयू में अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक निवासी गरीबनाथ साह के एक वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार और सीतामढ़ी जिले के ओलीपुर थाना क्षेत्र के मो अंजार का पुत्र दिलकश आलम (4 वर्ष) भरती हैं. जेनरल दो नंबर वार्ड में बरुराज थाना क्षेत्र के अरवलिया निवासी जैनुद्दीन के एक वर्षीय पुत्र मो अरमान, टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी शेख मोहिबुल्ला के पुत्र शेख समीउल्लाह (4 वर्ष), अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा निवासी अनिल कुमार ठाकुर का एक वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार और मीनापुर थाना क्षेत्र के मदारीपुर निवासी मुनी राय के पुत्र रूपम कुमार (6 वर्ष) हैं.
एइएस के छह संदिग्ध भरती
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में शनिवार को तेज बुखार व चमकी से पीडि़त आधा दर्जन बच्चों को भरती किया गया. इसमें चार बच्चों को जेनरल दो नंबर वार्ड में रखा गया है. दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीआइसीयू में भरती किया गया है. दोनों बच्चों में एइएस होने की संभावना है. अभी जांच रिपोर्ट का […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है