मुशहरी में 20 सूत्री की बैठक
मुशहरी. प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक शनिवार को प्रखंड सभागार में हुई. इसमें आंधी तूफान से फसल की व्यापक क्षति की रिपोर्ट 70 प्रतिशत से अधिक किये जाने, आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमित पर रोक लगाने, मनरेगा मजदूरों को शीघ्र भुगतान करने, बंद नलकूपों को चालू करने सहित कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित […]
मुशहरी. प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक शनिवार को प्रखंड सभागार में हुई. इसमें आंधी तूफान से फसल की व्यापक क्षति की रिपोर्ट 70 प्रतिशत से अधिक किये जाने, आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमित पर रोक लगाने, मनरेगा मजदूरों को शीघ्र भुगतान करने, बंद नलकूपों को चालू करने सहित कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर साह व बीडीओ अमरेंद्र पंडित ने सदस्यों से एइएस जागरूता शिविर में सहयोग करने की अपील की. मौके पर पीओ रत्नेश कुमार, बीएओ अजय कुमार, जेई आशुतोष कुमार, एमओ संतोष कुमार, सीडीपीओ ममता कुमारी सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. नियोजित शिक्षक हड़ताल :::::::::::: मुशहरी. नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के कारण शनिवार को भी अधिकांश स्कूलों में ताला लटका रहा. शिक्षकों ने सोमवार से आंदोलन को और धारदार बनाने की रणनीति बनायी. मौके पर विकास कुमार, उमेश सिंह, जयप्रकश नारायण यादव, मुनिंद्र झा, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.