मुशहरी में रसोईया संघ का गठन
फोटो::::::::मुशहरी. बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की 25 सदस्यीय प्रखंड संयोजन समिति की शनिवार को गठन हुआ. इसको लेकर नरौली चौक पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता एपवा की जिला सचिव शिला देवी व संचालन जिलाध्यक्ष शारदा देवी ने किया. बैठक में रसोइया को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, न्यूनतम मानदेय 15 हजार करने, बकाया भुगतान करने […]
फोटो::::::::मुशहरी. बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की 25 सदस्यीय प्रखंड संयोजन समिति की शनिवार को गठन हुआ. इसको लेकर नरौली चौक पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता एपवा की जिला सचिव शिला देवी व संचालन जिलाध्यक्ष शारदा देवी ने किया. बैठक में रसोइया को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, न्यूनतम मानदेय 15 हजार करने, बकाया भुगतान करने का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं 18 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव कृष्ण मोहन, शत्रुघ्न सहनी, परशुराम पाठक सहित कई लोग मौजूद थे.