विकास योजनाओं में सुस्ती में नपे तीन भू अर्जन पदाधिकारी

– कमिश्नर ने भूमि सुधार व राजस्व की समीक्षा बैठक – योजनाओं के भूमि अधिग्रहण के लिए 30 अप्रैल का डेडलाइन तय – पंचायत वार बेदखली कैंप आयोजित करने का निर्देश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुररेल, सड़क, पावर प्रोजेक्ट के लिए भूमि उपलब्ध कराने में लापवाही बरतने पर प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने सीतामढ़ी, बेतिया व शिवहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 10:04 PM

– कमिश्नर ने भूमि सुधार व राजस्व की समीक्षा बैठक – योजनाओं के भूमि अधिग्रहण के लिए 30 अप्रैल का डेडलाइन तय – पंचायत वार बेदखली कैंप आयोजित करने का निर्देश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुररेल, सड़क, पावर प्रोजेक्ट के लिए भूमि उपलब्ध कराने में लापवाही बरतने पर प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने सीतामढ़ी, बेतिया व शिवहर के के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है. भूमि व राजस्व के प्रमंडलीय समीक्षा के दौरान शनिवार को कमिश्नर ने सभी अपर समाहर्ता व डीएलओ को कहा कि विकास योजना में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अधिकारियों को समय पर योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण व दखल सुनिश्चित करने को कहा. 30 अप्रैल तक हर हाल में योजनओं के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य पूरा कर लेने को कहा गया है. जमीन बेदखली की समीक्षा के दौरान बताया गया कि बेदखली कैंप सही तरीके से नहीं हो रहा है. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सभी अपर समाहर्ता को पंचायत में कैंप लगाकर भूमि बेदखल के मामले का निबटारा करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सतीश कुमार शर्मा समेत सभी जिला के अपर समाहर्ता व डीएलओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version