कैफे कर्मचारी के साथ मारपीट
फोटो : दीपक. 54 व 55जिला पार्षद मार्केट की घटना- स्कैनिंग का चार्ज मांगने से भड़के – 30 से 40 की संख्या में आये थे लड़केसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकाजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग चौक स्थित एक साइबर कैफे में शनिवार की शाम चार बजे दर्जनों लड़कों ने धावा बोल दिया. कैफे में मौजूद कर्मचारी अनिल कुमार […]
फोटो : दीपक. 54 व 55जिला पार्षद मार्केट की घटना- स्कैनिंग का चार्ज मांगने से भड़के – 30 से 40 की संख्या में आये थे लड़केसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकाजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग चौक स्थित एक साइबर कैफे में शनिवार की शाम चार बजे दर्जनों लड़कों ने धावा बोल दिया. कैफे में मौजूद कर्मचारी अनिल कुमार के साथ मारपीट करने लगे और उसे कैफे से निकाल कर ले जा रहे थे. हालांकि, स्थानीय लोगों के जुटने के बाद लड़के मौके से फरार हो गये. इस बाबत कैफे संचालक ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है. कलमबाग चौक स्थित जिला पार्षद मार्केट में सुजीत कुमार का साइबर कैफे है. संचालक ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे चार लड़के अपने कागजात का पेन ड्राइव से स्कैनिंग कराने आये थे. जब कर्मचारी ने बीस रुपये स्कैनिंग चार्ज मांगा तो लड़कों ने इस पर आपत्ति जतायी. लेकिन, बहस करने के बाद लड़कों ने पैसे दे दिये. इसके बाद शाम करीब चार बजे 30 से 40 की संख्या में लड़के आये और कैफे में मौजूद कर्मचारी से मारपीट करने लगे. वे पैसे वापस करने की मांग कर रहे थे. वे कर्मचारी को दुकान से बाहर खींच कर ले जाने लगे. इसी बीच स्थानीय लोगों के जुटने के बाद सभी लड़के वहां से भाग गये. घटना की सूचना पर काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.