एनसीसी ग्रुप कमांडर ने किया दो स्कूलों का निरीक्षण
– फोटो है. दीपक. 59मुजफ्फरपुर. एनसीसी ग्रुप कमांडर कर्नल प्रेम प्रकाश सेना मेडल शनिवार को महिला शिल्प कला भवन महिला महा विद्यालय व मुखर्जी सेमिनरी स्कूल स्थित एनसीसी कैंप का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों स्कूलों के कैडेटों से मुखातिब भी हुए. इस दौरान कैडेटों ने ग्रुप कमांडर को अपनी समस्यायों से अवगत कराया. इस […]
– फोटो है. दीपक. 59मुजफ्फरपुर. एनसीसी ग्रुप कमांडर कर्नल प्रेम प्रकाश सेना मेडल शनिवार को महिला शिल्प कला भवन महिला महा विद्यालय व मुखर्जी सेमिनरी स्कूल स्थित एनसीसी कैंप का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों स्कूलों के कैडेटों से मुखातिब भी हुए. इस दौरान कैडेटों ने ग्रुप कमांडर को अपनी समस्यायों से अवगत कराया. इस दौरान कैडेटों ने हथियार प्र्रशिक्षण पर जोर देने की मांग की. ग्रुप कमांडर ने कैडेटों को महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये. इससे पूर्व ग्रुप कमांडर ने 21 जून को भारत सरकार आयुष मंत्रालय की ओर से होने वाली वर्ल्ड योगा दिवस पर कार्यक्रम पर कैडेटों के बीच चर्चा किया. उन्होंने कैडेटों को एक बार फिर बैंक में खाता खोलने पर जोर दिया. उन्हें खाता खोलने के फायदें भी गिनाये. दूसरी ओर उन्होंने कैडेटों से कहा कि वे सेना में अधिकारी बने. इसके लिए संयुक्त भवन में जारी फोर्स 40 से जुड़ने का भी आ ान किया. निरीक्षण के दौरान ग्रुप कमांडर के अलावा 32 बिहार बटालियन के सीओ कर्नल डीके दूबे, सुबेदार मेजर नून बहादूर थापा, दोनों स्कूलों के सीटीओ व कैडेट उपस्थित थे.