फर्जीवाड़ा करने वाले डूडा के ठेकेदार पर एफआइआर

– पटना के विक्रम का रहने वाला है ठेकेदार ब्रजेंद्र-सिक्यूरिटी मनी के रूप में जमा कराया फर्जी एनएससीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरफर्जीवाड़ा कर विभाग को चूना लगाने वाले जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) के ठेकेदार ब्रजेंद्र कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी डूडा के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार मिश्र के शिकायत पर दर्ज हुई है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 11:04 PM

– पटना के विक्रम का रहने वाला है ठेकेदार ब्रजेंद्र-सिक्यूरिटी मनी के रूप में जमा कराया फर्जी एनएससीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरफर्जीवाड़ा कर विभाग को चूना लगाने वाले जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) के ठेकेदार ब्रजेंद्र कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी डूडा के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार मिश्र के शिकायत पर दर्ज हुई है. इसके बाद नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. ब्रजेंद्र ने सिक्यूरिटी मनी के रूप में फर्जी एनएससी देकर 2.53 लाख रुपये का चूना लगाया है. ब्रजेंद्र पटना जिला के बिक्रम का रहने वाला है. मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के तहत नगर क्षेत्र में राहुल नगर में सुरेंद्र जी के मकान से देवरिया रोड तक पथ व नाला निर्माण की साठ लाख की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति डीएम ने जनवरी 2012 में ही दी थी. टेंडर के बाद ठेकेदार ब्रजेंद्र ने विभाग के साथ एकरारनामा किया. एकरारनामा के समय जमा की गयी अग्रधन की कुल 2.90 लाख की राशि जमा करने का कागजात (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट) प्रस्तुत किया गया, लेकिन बाद में जब विभाग ने संबंधित पोस्ट ऑफिस को पत्र लिख कर एनएससी की राशि को विमुक्त करने का आग्रह किया. पटना के खगौल व बेल्हॉरी पोस्ट ऑफिस ने सूचित किया कि एनएससी जिस राशि का प्रस्तुत किया गया है, उतनी राशि खाते में उपलब्ध नहीं है. जांच में पाया गया कि ठेकेदार ने आठ हजार को 80 हजार, नौ हजार को 90 व 10 हजार को एक लाख रुपये के रूप में प्रतिज्ञप्त कर जमा किया था. उसने 2.53 लाख का विभाग को चूना लग दिया. ठेकेदार के फर्जीवाड़ा के खुलासे के बाद विभाग ने 22 दिसंबर 2014 को संवेदक को स्पष्टीकरण पूछते हुए निबंधित पत्र भेजा था, लेकिन इसका जवाब नहीं दिया.

Next Article

Exit mobile version