बबलू इलेवन ने जीता चैलेंजर ट्रॉफी का खिताब
मुजफ्फरपुर.बबलू इलेवन ने मोतीपुर चीनी मील मैदान में खेले गये डे-नाइट चैलेंजर ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. शनिवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने सचिन इलेवन मोतीपुर को तीन विकेट से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 77 […]
मुजफ्फरपुर.बबलू इलेवन ने मोतीपुर चीनी मील मैदान में खेले गये डे-नाइट चैलेंजर ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. शनिवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने सचिन इलेवन मोतीपुर को तीन विकेट से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाये. राजा, कन्हाइ ने 15-15 व सुबोध ने 13 रनों का योगदान दिया. बबलू इलेवन की ओर से टिंकू, अन्नू प्रकाश व जावेद ने दो विकेट लिये. जीत के लिए 78 रनों का पीछा करने उतरी बबलू इलेवन ने 18 वें ओवर में सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टिंकू ने 35, बिलाल ने 18, सन्नी ने 13 व अमन ने 12 रन बनाये. सचिन इलेवन की ओर से मोनू ने तीन व कन्हाई ने दो विकेट लिये. टिंकू को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अन्नू प्रकाश मैन ऑफ द सीरीज घोषित हुए. विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ दस हजार रुपये नगद इनाम मिले.