बीस सुत्री की बैठक में हंगामा
पारू. प्रखंड सभागार में शनिवार को जैसे ही बीस सूत्री की बैठक शुरू हुई कि सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसमें बीडीओ आदित्य दिक्षीत ने सदस्यों को समझा बुझा कर सभी को शांत कराया. तब जाकर बैठक का संचालन शुरू हो सका. सदस्य राजकिशोर राम ने पारू […]
पारू. प्रखंड सभागार में शनिवार को जैसे ही बीस सूत्री की बैठक शुरू हुई कि सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसमें बीडीओ आदित्य दिक्षीत ने सदस्यों को समझा बुझा कर सभी को शांत कराया. तब जाकर बैठक का संचालन शुरू हो सका. सदस्य राजकिशोर राम ने पारू जाफरपुर देवरिया में अतिक्रमण हटाने की पुरजोर वकालत की. मो खालिद ने डीडीटी छिड़काव का मुद्दा उठाया. वहीं जलेश्वर प्रसाद सहनी एवं मनोज सहनी ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की खिंचाई की. जो अधिकारी बैठक से अनुपस्थित थे, उनके प्रति निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा उनके खिलाफ डीएम से कार्रवाई की मांग की गई. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अनुप कुमार सिंह ने किया तथा संचालन बीडीओ आदित्य दिक्षित ने किया. बैठक में कल्याण पदाधिकारी कमल पासवान, उप प्रमुख विनोद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.