पुष्पांजलि बनी जिला की सबसे तेज धाविका
मुजफ्फरपुर.एलएस कॉलेज खेल मैदान में शनिवार को जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हुआ. उद्घाटन प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने की. मौके पर जिला खेल समन्वयक अनिल कुमार सिन्हा व फैजुद्दीन फैज मौजूद थे. पहले दिन महिला व पुरुषों की लांग जंप, सौ मीटर दौड़ व 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. दिन का मुख्य […]
मुजफ्फरपुर.एलएस कॉलेज खेल मैदान में शनिवार को जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हुआ. उद्घाटन प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने की. मौके पर जिला खेल समन्वयक अनिल कुमार सिन्हा व फैजुद्दीन फैज मौजूद थे. पहले दिन महिला व पुरुषों की लांग जंप, सौ मीटर दौड़ व 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. दिन का मुख्य आकर्षण पुष्पांजलि शुक्ला रही. उसने सौ मीटर की दौड़ जीत कर जिला की सबसे तेज धाविका होने का गौरव हासिल किया. सीमा व सारंगी क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही. बालिका अंडर-18 वर्ग में सुमन सुरभि सबसे तेज धाविका बनी. मनीषा व प्रियंका क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही. बालक अंडर-20 वर्ग में 1500 मीटर की दौड़ अमित कुमार ने जीता. उसने चंदन व ज्वाला को पीछे छोड़ा. लंबी कूद के परिणाम इस प्रकार रहें :पुरुष : प्रथम- पिंटू कुमार, द्वितीय- विकास, तृतीय- राजीवबालक अंडर-18 : प्रथम- जयंत राज, द्वितीय- इरफान, तृतीय- रंजनबालक अंडर-14 : प्रथम- सन्नी, द्वितीय- अजीत, तृतीय- आशीषबालक अंडर-16 : प्रथम- सागर, द्वितीय- आलोक, तृतीय- अनिलबालिका अंडर-12 : प्रथम- रिमझिम, द्वितीय- खुशबू, तृतीय- तारावतीबालिका अंडर-16 : प्रथम- तन्नु, द्वितीय- पूजा, तृतीय- डॉलीबालिका अंडर-18 : प्रथम- रेखा कंचन, द्वितीय- सुमन, तृतीय- सुरभिमहिला : प्रथम- आवृति, द्वितीय- सीमा, तृतीय- सारंगी