मृदुला के नवरत्न छात्रों को करेंगे जागरू क
राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए नवरत्नों ने की बैठकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा की ओर से चुने गये शहर के नवरत्न शहर के स्कूल कॉलेजों में जागरू कता अभियान चलायेंगे. यह निर्णय शनिवार को विधायक सुरेश शर्मा के कार्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया. […]
राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए नवरत्नों ने की बैठकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा की ओर से चुने गये शहर के नवरत्न शहर के स्कूल कॉलेजों में जागरू कता अभियान चलायेंगे. यह निर्णय शनिवार को विधायक सुरेश शर्मा के कार्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 को मारवाड़ी हाई स्कूल, महिला शिल्प कला भवन के छात्राओं को संबोधित किया जायेगा. 19 अप्रैल को लक्ष्मी चौक, सरैयागंज व कल्याणी चौक पर जागरूकता सभा कर लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता विधायक सुरेश शर्मा ने की. इस मौके पर डॉ वीरेंद्र किशोर, डॉ तारण राय, शालिनी कुमारी, दीपक पोद्दार, योगेंद्र सिंह गंभीर, डॉ सिबगतुल्लाह हमीदी व अधिवक्ता अजय नारायण मौजूद थे.