भगवती जागरण में मुग्ध हुए भक्त

फोटो दीपकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : भगवती जागरण समिति की ओर से शनिवार को ओरियेंट क्लब स्थित कहनानी निवास में भगवती जागरण का आयोजन किया गया. इससे पूर्व सुबह में प्रभात फेरी निकाली गयी, जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापस आमगोला माई स्थान तक पहुंची. रात में शुरू हुए जागरण में रौकी सिंह ने मैया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 1:04 AM

फोटो दीपकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : भगवती जागरण समिति की ओर से शनिवार को ओरियेंट क्लब स्थित कहनानी निवास में भगवती जागरण का आयोजन किया गया. इससे पूर्व सुबह में प्रभात फेरी निकाली गयी, जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापस आमगोला माई स्थान तक पहुंची. रात में शुरू हुए जागरण में रौकी सिंह ने मैया तेरे नाम के दीवाने हो गये व गिन्नी कौर ने लागे है प्यार दरबार भजन प्रस्तुत कर लोगों को मुग्ध कर दिया. वैष्णवी ने अपने मां बाप का तू दिल ना दुखा भजन प्रस्तुत किये. आयोजन में पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, विजय कुमार, भाजपा नेता राकेश पटेल, वीरेंद्र शर्मा, सूरज कुमार व भारत भूषण की मुख्य भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version