11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह सेविका की जायेगी नौकरी

मुजफ्फरपुर: कालाजार व इंसेफलाइटिस उन्मूलन अभियान में लारवाही बरतने वाले आंगनबाड़ी सेविकाओं को पद मुत कर दिया जायेगा. शनिवार को कालाजार उन्मूलन व इंसेफलाटिस के बचाव के लिए चल रही जागरूकता अभियान का समीक्षा के दौरान डीएम अनुपम कुमार ने यह बातें कहीं. डीएम ने कहा कि बीमारी के रोक थाम के लिए आंगनबाड़ी सेविका […]

मुजफ्फरपुर: कालाजार व इंसेफलाइटिस उन्मूलन अभियान में लारवाही बरतने वाले आंगनबाड़ी सेविकाओं को पद मुत कर दिया जायेगा. शनिवार को कालाजार उन्मूलन व इंसेफलाटिस के बचाव के लिए चल रही जागरूकता अभियान का समीक्षा के दौरान डीएम अनुपम कुमार ने यह बातें कहीं.
डीएम ने कहा कि बीमारी के रोक थाम के लिए आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ता को प्रचार-प्रसार की डयूटी लगायी है. लेकिन सभी क्षेत्रों से रिपोर्ट मिल रही है कि प्रचार प्रसार के कार्य में सुस्ती चल रही हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर निरीक्षण के दौरान लापरवाही सामने आयी तो ऑन स्पॉट कार्रवाई होगी. स्वास्थ्य प्रबंधकों को भी पूरे जिम्मेदारी के साथ जागरूकता अभियान का मॉनिटरिंग करने को कहा गया हैं. किसी तरह की लापरवाही के लिए यह भी समान रुप जिम्मेदार होंगे.
बैठक के क्रम में यह बात सामने आया कि लोग कालाजार के रोक थाम के लिए चल रही आईआरएस छिड़काव में रुची नहीं ले रहे हैं. घर में दवा छिड़काव कराने से मना करते हैं. इसके लोगों को समझाने जागरुक करने पर जोर दिया गया. प्रचार प्रसार में जनप्रतिनिधियों को शमिल करने का निर्देश् भी दिया गया. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हर हाल में सोमवार व मंगलवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स के साथ बैठक कर कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया. जिसमें बीडीओ ,सीओ , सीडीपीओ व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
इधर इंसेफलाइटिस के रोक थाम की समीक्षा में सिविल सजर्न ज्ञान भूषण ने बताया कि सभी प्रखंडों में बीमारी से बचाव के जागरुकता के लिए पंपलेट, बैनर व पोस्टर का वितरण कराया जा रहा हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी माइकिंग से लोगों को जागरुक कर रहे हैं.
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि नुक्कड़ – नाटक के माध्यम से जागरुकता लाने के काम तेजी से चल रहा हैं. डीएम ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रो पर पारा सिटामोल व ग्लूकोज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को 15 अप्रैल तक प्रत्येक गांव से पांच – पांच स्वयं सेवी का नाम मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें