रुंगटा टी के वितरक मिलन में व्यवसायी सम्मानित

विज्ञापन की खबरफोटो माधव 26कंपनी की ओर से किया गया समारोह, नई स्क्रेच स्कीम की हुई शुरुआतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. रुंगटा टी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रविवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स में वितरक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. रियल गोल्ड चाय की ओर से आयोजित समारोह को संबोघित करते हुए निदेशक गिरिजेश कुमार रुंगटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 9:04 PM

विज्ञापन की खबरफोटो माधव 26कंपनी की ओर से किया गया समारोह, नई स्क्रेच स्कीम की हुई शुरुआतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. रुंगटा टी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रविवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स में वितरक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. रियल गोल्ड चाय की ओर से आयोजित समारोह को संबोघित करते हुए निदेशक गिरिजेश कुमार रुंगटा ने चाय को आमलोगों की जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि यह सेहतमंद प्रोडक्ट है. रोजमर्रा की जिंदगी में इसका अहम रोल है. कंपनी की सामाजिक दायित्व की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा फर्ज बनता है कि हम लोगों को रियल चाय उपलब्ध कराये. उन्होंने कहा कि लोगों को अच्छी क्वालिटी का चाय पैकेट खरीदना चाहिए. ब्रांच मैनेजर आरके सिंह ने अच्छी चाय अच्छा दाम का नारा दिया. समारोह में सेल्स हेड अशोक कुमार नेमानी ने पिछले वर्ष की योजना खुल जा सिम सिम की मेगा ड्रा योजना के उपहार की घोषणा की. साथ ही नई स्क्रेच स्कीम योजना आला रे आला योजना की शुरुआत की. इस मौके पर बेहतर व्यवसाय करने वाले वितरकों को सम्मानित किया गया. मोतिहारी के राजन कुमार ने बेहतर व्यवसाय के लिए प्रथम, जिले के अजय कुमार द्वितीय व शिव कुमार अग्रवाल तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किये गये.

Next Article

Exit mobile version