शिक्षकों ने अभिभावकों से मांगा समर्थन

मुशहरी. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों की रविवार को बीआरसी में विकास कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें अशोक कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के हड़ताल क कारण विद्यालयों में पूर्णत: तालाबंदी है. बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. वाबजूद नियमित शिक्षकों के द्वारा एमडीएम की रिपोर्ट भेजना आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा कि वेतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 9:04 PM

मुशहरी. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों की रविवार को बीआरसी में विकास कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें अशोक कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के हड़ताल क कारण विद्यालयों में पूर्णत: तालाबंदी है. बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. वाबजूद नियमित शिक्षकों के द्वारा एमडीएम की रिपोर्ट भेजना आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा कि वेतन भोगी होकर खिचड़ी चोरी करना मर्यादा के विपरित है. वहीं शिक्षक नेता मुनींद्र झा ने अभिभावकों से भी आंदोलन के लिए समर्थन मांगा है. इधर हड़ताल के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मतदाता जागरूकता अभियान भी प्रभावित हुआ. अधिकांश मतदान केंद्रों पर नाम में सुधार व जोड़वाने आए लोगों को निराश लौटना पड़ा. मौके पर जयप्रकाश नारायण यादव, रजनीश कुमार, उमेश साह, अपूर्वा, अभिलाषा, पूनम, ज्योति रानी, प्रियंका, रेणु आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version