केंद्र सरकार विफल : डा. रघुवंश

फोटो:::::::::::::::::::::::::पारू. जनतंत्र की मजबूती से ही गांव मजबूत होगा. केंद्र सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल साबित हो रही है. उक्त बातें पूर्व सांसद डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने रविवार को सरैया प्रखंड के रेपुरा बाजार पर स्थानीय समस्याओं के निदान एवं विभिन्न मांगों को लेकर आयोजित आम सभा को संबोधित कर रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 10:04 PM

फोटो:::::::::::::::::::::::::पारू. जनतंत्र की मजबूती से ही गांव मजबूत होगा. केंद्र सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल साबित हो रही है. उक्त बातें पूर्व सांसद डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने रविवार को सरैया प्रखंड के रेपुरा बाजार पर स्थानीय समस्याओं के निदान एवं विभिन्न मांगों को लेकर आयोजित आम सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में एम्स की स्थापना आवश्यक है. सरैया रेफरल अस्पताल की स्थिति बदतर हो गयी है. उन्होंने कि गंगोलीया में अस्पताल के लिए एक एकड़ जमीन उपलब्ध है. उसमें अस्पताल निर्माण जरूरी है. सभी गांवों में बिजली व जल निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए. पूर्व सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों की हकमारी कर रही है. सभा को पूर्व मंत्री रामविचार राय, पूर्व विधायक मिथिलेश प्रसाद यादव, पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव, शंकर प्रसाद यादव, उमाशंकर प्रसाद यादव, मो शम्मी एकबाल, अनिल महतो सहित कई लोगों ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद यादव ने की.

Next Article

Exit mobile version