सकरा में मतदात जागरूकता शिविर

सकरा. प्रखंड में 174 केंद्रों पर रविवार को आयोजित विशेष शिविर में 5038 मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में आधार कार्ड का नंबर दर्ज करवाया. बीडीओ कुमुद कुमार ने बताया कि शिविर में 4700 मतदाताओं का मोबाइल नंबर दर्ज किया गया. साथ ही आठ मतदताओं ने अपना इमेल नंबर दर्ज कराया. साथ ही 793 लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 10:04 PM

सकरा. प्रखंड में 174 केंद्रों पर रविवार को आयोजित विशेष शिविर में 5038 मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में आधार कार्ड का नंबर दर्ज करवाया. बीडीओ कुमुद कुमार ने बताया कि शिविर में 4700 मतदाताओं का मोबाइल नंबर दर्ज किया गया. साथ ही आठ मतदताओं ने अपना इमेल नंबर दर्ज कराया. साथ ही 793 लोगों ने मतदाता बनने के लिए आवेदन दिया. जबकि 173 मतदाताओं का नाम हटाने एवं 231 ने नाम हटाने के लिए आवेदन दिया.

Next Article

Exit mobile version