डाक कर्मचार संघ ग्रुप सी का 36वां अधिवेशन संपन्न
फोटो माधव 40मुजफ्फरपुर. अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी का 36वां द्विवार्षिक अधिवेशन प्रधान डाकघर परिसर में रविवार को हुआ. अधिवेशन का उद्घाटन बिहार परिमंडल के प्रांतीय सचिव ने किया. सभा के दौरान अगले सत्र के लिए सदस्यों का चुनाव हुआ. इसमें अशोक कुमार सिंह को अध्यक्ष, दीनानाथ प्रसाद साह को सचिव, बृजबिहारी प्रसाद […]
फोटो माधव 40मुजफ्फरपुर. अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी का 36वां द्विवार्षिक अधिवेशन प्रधान डाकघर परिसर में रविवार को हुआ. अधिवेशन का उद्घाटन बिहार परिमंडल के प्रांतीय सचिव ने किया. सभा के दौरान अगले सत्र के लिए सदस्यों का चुनाव हुआ. इसमें अशोक कुमार सिंह को अध्यक्ष, दीनानाथ प्रसाद साह को सचिव, बृजबिहारी प्रसाद सिंह को सर्वसम्मति से अगले सत्र के लिये निर्विरोध निर्वाचित किये गये. अधिवेशन में कर्मचारी व मजदूर किसान के विरोधी नीति के विरुद्ध व डाक प्रशासन के विरुद्ध सदस्यों ने अपने विचार रखे. अधिवेशन को कृष्ण मुरारी, अजय कुमार, उपेंद्र कुमार तिवारी, दीनानाथ प्रसाद साह, विवेकानंद शर्मा ने भी संबोधित किया. रैली को सफल बनाने के लिये बैठक मुजफ्फरपुर. भामा साह तैलिक समिति की कार्यकारिणी व सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में तैलिक अधिकार रैली को सफल बनाने की अपील की गयी. बैठक में तेली समुदाय को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल होने पर प्राप्त होने वाले लाभ का वर्णन मोहन प्रसाद साहु, मोहन कुमार, गोपाल कृष्ण प्रसाद साहु, देवदत्त प्रसाद, उदय प्रसाद, मोहन साह आदि ने किया.