सिकंदरपुर फायरिंग का भी आरोपित है गुड्ू प्रधान
– मौके से मिला था पिस्टल का चार खोखा – नगर थाना के ब्राह्मण टोली की थी घटना – संजीत व इंडियन राय को भेजा गया था जेल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. केबल संचालक राकेश तिवारी उर्फ भंगेरी के घर पर 20 फरवरी की रात फायरिंग करने के मामले में नामजद गुड्डू प्रधान को नगर पुलिस […]
– मौके से मिला था पिस्टल का चार खोखा – नगर थाना के ब्राह्मण टोली की थी घटना – संजीत व इंडियन राय को भेजा गया था जेल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. केबल संचालक राकेश तिवारी उर्फ भंगेरी के घर पर 20 फरवरी की रात फायरिंग करने के मामले में नामजद गुड्डू प्रधान को नगर पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. इस घटना में संजीत व इंडियन राय को पुलिस पूर्व में ही जेल भेज चुकी है. घटना के दिन मौके से 7.65 एमएम पिस्टल का चार खोखा बरामद किया गया था. बताया जाता है कि पुरानी बाजार ब्राह्मण टोली में राकेश के घर पर गुड्डू प्रधान अपने साथियों के साथ पहुंच कर धमकी देते हुए गेट खोलने को कहा था. मना करने पर उसने कई राउंड फायरिंग कर दी. एक गोली लकड़ी के दीवार को चीड़ कर अंदर चली गयी थी. लोगों के जुटने पर सभी फरार हो गये थे. राकेश का कहना है कि वह पूर्व में गुड्डू के यहां काम करता था. उसके अपराधी प्रवृत्ति की जानकारी होने पर काम छोड़ दिया था. पकड़े गये संजीत ने बताया था कि वे लोग अपना बकाया पैसा मांगने आये थे. राकेश ने पैसा लेकर ग्लैमर बाइक खरीदी थी. पैसा देने में आनाकानी कर रहा था. इसके पूर्व भी दिसंबर माह में केबल संचालक प्रमोद के सिकंदरपुर घर पर फायरिंग करने में गुड्डू प्रधान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. हालांकि इस मामले में वह कोर्ट से जमानत करा चुका था. इस मामले में पुलिस ने मार्च माह में मुन्ना उर्फ भुटा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.