बालूघाट से नाबालिग लापता
मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट निवासी ने रविवार को अपनी नाबालिग बहन के अपहरण का प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वह 8 अप्रैल सुबह साढ़े दस बजे अपनी दोस्त के भाई के साथ उसके द्वारा आयोजित पार्टी में गयी थी. दोपहर साढ़े बारह बजे जब उसके फोन पर कॉल किया तो उसका […]
मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट निवासी ने रविवार को अपनी नाबालिग बहन के अपहरण का प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वह 8 अप्रैल सुबह साढ़े दस बजे अपनी दोस्त के भाई के साथ उसके द्वारा आयोजित पार्टी में गयी थी. दोपहर साढ़े बारह बजे जब उसके फोन पर कॉल किया तो उसका मोबाइल बंद मिला. इसके बाद उसकी दोस्त के भाई के नंबर पर कॉल किया. उसने बताया कि स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल के पास उसे छोड़ दिया था. वहीं, आवेदक ने बताया कि उसकी बहन को कुछ दिनों से तीन मोबाइल नंबर से तंग किया जा रहा था. उन्हें आशंका है कि उसी नंबर में से किसी ने उसका अपहरण कर लिया है. इधर, मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है.