profilePicture

18 हजार बने नये मतदाता

– नगर व मोतीपुर विधान सभा में सबसे अधिक जुड़े मतदाता – दो लाख वोटर का लिया गया मोबाइल नंबर उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने व संशोधन के लिए रविवार को आयोजित विशेष शिविर में लोगों ने काफी उत्साह दिखाया. विधानसभा चुनाव से पूर्व नाम जुड़वाने के अंतिम मौका का लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 12:06 AM

– नगर व मोतीपुर विधान सभा में सबसे अधिक जुड़े मतदाता – दो लाख वोटर का लिया गया मोबाइल नंबर उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने व संशोधन के लिए रविवार को आयोजित विशेष शिविर में लोगों ने काफी उत्साह दिखाया. विधानसभा चुनाव से पूर्व नाम जुड़वाने के अंतिम मौका का लोगों ने लाभ उठाया. सुबह से ही बूथों पर भीड़ लगने लगी थी. शिविर में 18, 214 मतदाताओं ने नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र 6 का आवेदन जमा किया. इसी तरह नाम हटाने के लिए 3254 लोगों ने प्रपत्र 7, नाम व पता संशोधन के लिए 7364 लोगों ने प्रपत्र 8 व बूथ ट्रांसफर के लिए 627 वोटर ने फॉर्म 8 (क) का आवेदन जमा किया. दो लाख मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में मोबाइल नंबर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. उपनिर्वाचन पदाधिकारी पी जयसवाल ने बताया कि नगर व मोतीपुर विधानसभा के लगभग सभी बूथों पर नाम जुड़वाने व हटाने के लिए आवेदन प्राप्त किया गया. इन दोनों विधानओं का विशेष शिविर में बेहतर प्रदर्शन रहा. इधर, कुछ क्षेत्र में शिक्षक के हड़ताल पर रहने के कारण कुछ असर पड़ा. कई बूथों पर बीएलओ के नहीं पहुंचने के कारण लोगों को वापस होना पड़ा. बीएलओ के हड़ताल पर रहने से कैंप प्रभावित नहीं हो इसके लिए विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मॉनिटरिंग करते रहे. नाम जुड़वाने के लिए बीडीओ, एसडीओ व जिला निर्वाचन कार्यालय में भी व्यवस्था की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version