विदेशी शराब की फैक्टरी का उद्भेदन

मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद विभाग ने पारु थाना क्षेत्र के मलाही में छापेमारी कर विदेशी शराब की फैक्टरी का उद्भेदन किया है. शराब की फैक्टरी राम बाबू चौधरी की बतायी गयी है. हालांकि राम बाबू की गिरफ्तारी नहीं हो सकी वह मशीन के साथ फरार हो गया है. उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 1:04 AM

मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद विभाग ने पारु थाना क्षेत्र के मलाही में छापेमारी कर विदेशी शराब की फैक्टरी का उद्भेदन किया है. शराब की फैक्टरी राम बाबू चौधरी की बतायी गयी है. हालांकि राम बाबू की गिरफ्तारी नहीं हो सकी वह मशीन के साथ फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में कई ब्रांड के 10 लीटर एसेंस, मिनल वाटर व ओसी ब्लू और मेकडोवल नंबर वन की हजारों खाली बोतल बरामद किया है. वही देशी पाउच की 30 लीटर बरामद किया गया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की गलाही में अवैध विदेशी शराब की फैक्टरी चलायी जा रही है. सूचना के बाद टीम तैयार कर मलाही के लिये भेजी गयी. टीम में नील कमल, रामेश्वर टूटे और सौरभ कुमार शामिल थे. छापेमारी दल ने जब छापेमारी किया. उससे पहले ही राम बाबू चौधरी फरार हो गया. छापेमारी में सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया. इधर शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की गयी. जिसमें 9 लोगों को शराब पीते गिरफ्तार किया गया. भगवानपुर के पकड़ी से शशि कुमार, जोगियामठ से मुकेश कुमार, भोला कुमार, सिकंद्ररपुर से मुकेश कुमार, पुरानी बाजार से मो राजू, जवाहरलाल रोड से नागेंद्र रजक, पुरानी बाजार से बिहारी राम को गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version