होटल कर्मी का एटीएम बदल कर13 हजार रुपये उड़ाया
मुजफ्फरपुर. स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल के कर्मचारी लखींद्र प्रसाद(50) का एटीएम बदल कर बदमाशों ने 13 हजार रुपये रविवार को जिला पार्षद मार्केट स्थित पीएनबी के ऐटीएम से उड़ा दिया है. इस बाबत होटल कर्मी ने नगर थाना में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी हो कि, लखींद्र प्रसाद दोपहर में एटीएम […]
मुजफ्फरपुर. स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल के कर्मचारी लखींद्र प्रसाद(50) का एटीएम बदल कर बदमाशों ने 13 हजार रुपये रविवार को जिला पार्षद मार्केट स्थित पीएनबी के ऐटीएम से उड़ा दिया है. इस बाबत होटल कर्मी ने नगर थाना में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी हो कि, लखींद्र प्रसाद दोपहर में एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे थे. वहां पहले से दो युवक मौजूद था. इसी बीच होटल कर्मी एटीएम से पैसा निकालने लगा. वह एक हजार रुपये भी निकाला. लेकिन, खाता का स्टेटमेंट नहीं निकला. इस पर पहले से मौजूद युवक ने उसे परची निकलने का प्रयास करने लगा. उसका एटीएम कार्ड मांग कर चेक करने लगा. परची नहीं निकलने के बाद लखींद्र वहां से होटल लौट गया. इसके कुछ ही देर में उसके मोबाइल पर पैसा निकासी का मैसेज आया. जब देखा तो 13 हजार रुपये खाता से गायब था.