18 हजार बने नये मतदाता
मुजफ्फरपुर: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने व संशोधन के लिए रविवार को आयोजित विशेष शिविर में लोगों ने काफी उत्साह दिखाया. विधानसभा चुनाव से पूर्व नाम जुड़वाने के अंतिम मौका का लोगों ने लाभ उठाया. सुबह से ही बूथों पर भीड़ लगने लगी थी. शिविर में 18, 214 मतदाताओं ने नाम जुड़वाने के लिए […]
मुजफ्फरपुर: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने व संशोधन के लिए रविवार को आयोजित विशेष शिविर में लोगों ने काफी उत्साह दिखाया. विधानसभा चुनाव से पूर्व नाम जुड़वाने के अंतिम मौका का लोगों ने लाभ उठाया. सुबह से ही बूथों पर भीड़ लगने लगी थी. शिविर में 18, 214 मतदाताओं ने नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र 6 का आवेदन जमा किया.
इसी तरह नाम हटाने के लिए 3254 लोगों ने प्रपत्र 7, नाम व पता संशोधन के लिए 7364 लोगों ने प्रपत्र 8 व बूथ ट्रांसफर के लिए 627 वोटर ने फॉर्म 8 (क) का आवेदन जमा किया. दो लाख मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में मोबाइल नंबर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया.
उपनिर्वाचन पदाधिकारी पी जयसवाल ने बताया कि नगर व मोतीपुर विधानसभा के लगभग सभी बूथों पर नाम जुड़वाने व हटाने के लिए आवेदन प्राप्त किया गया. इन दोनों विधान सभाओं का बेहतर प्रदर्शन रहा.